Q..भारतीय रेलवे स्टेशनों पर LED लाइट लगाने की सरकार क्यों फैसला किया है?
An. रेलवे ऊर्जा की बचत में लगा है! रेलवे के हाल ही के ऊर्जा idt से पता चला कि विभाग हर साल 10 या 15% ऊर्जा बचा सकता है!
इसके तहत रेलवे ने 3 साल के भीतर सभी स्टेशनों पर LED लाइट लगाने का फैसला किया है!
इसके साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इसने 100 मेगावाट क्षमता वाला ऊर्जा संयंत्र लगाने का फैसला किया है!
अब यात्रियों का होगा बीमा अनिवार्य हो गया है?
रेलवे मंत्री ने बजट में यात्रियों के लिए बीमा का सेक्सी करने का बात कही है उन्होंने कहा है कि दुर्घटनाओं में यात्रियों का होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वैकल्पिक यात्रा बीमा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है टिकट बुकिंग के समय धीमा हो जाएगा इसके लिए बीमा कंपनियों से बातचीत हुई है!
Q. महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान क्या रखा गया है?
रेलवे बजट में महिलाओं यात्रियों की सुरक्षा को काफी ऊंची प्राथमिकता मिली है महिलाओं की सुरक्षा के लिए 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए जाएंगे महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24/7 अपनी हेल्प से सेवा शुरू की गई है इसके तहत महिलाएं 182 नंबर पर किसी भी समय अपनी शिकायत और असुविधा की जानकारी दे सकती है?