Resalr 38 sal ki ho hay firbhi dikhati hai khub surat


  • अमेरिका की मशहूर WWE रेसलर जिलियन हाल का जन्म 6 सितम्बर 1980 में हुआ। जिलियन को WWE रिंग में मैका मर्सिडीज के नाम से जाना जाता है। 1998 में Independent circuit में पहली जीत दर्ज करते हुए इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।
    2003 में इन्होंने SmackDown में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए WWE में अपनी अच्छी पहचान बना ली। 2007 में वह जाॅन लेफ़ील्ड की छवि सलाहकार बन गई एवं उन्हें WWE United States Championship at WrestleMania 22 में शामिल कर लिया गया।
    2009 में इन्होंने WWE Divas Championship जीता। यह WWE रेसलर 38 साल की होने वाली है लेकिन फिर भी वह बेहद खूबसूरत एवं जवान दिखती है। यह अमेरिका की पेशेवर पहलवान है जिन्होंने अब तक कई खिताब अपने नाम किये हैं।

Comments