जिंदगी में कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा फिरा कर बात मत करो

जिंदगी में कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा फिरा कर बात मत करो

सच्चा दोस्त वह होता है जिसके साथ आप,

सबसे ज्यादा आजाद महसूस करते हैं।

जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे,

सच्चे साथी बहुत कम मिलेंगे।

इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ,

उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे।

खुशियों में तो सब साथ होते हैं,

असली दोस्त वही है जो दुःख में साथ दे।

व्यक्ति की कमजोरी वही होती है,#

जिसे वो अपने अन्दर महसूस करता है।

यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो,

तो दूसरों की खुशी का कारण बनना शुरू कर दो,

आप अपने आप खुश रहने लग जाओगे,

इससे पहले कि परिस्थितियाँ,

तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदल दे,

उठो साहस दिखाओ और अपनी,

परिस्थितियों को ही बदल दो,

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है,

कि तुम कितनी गलती कर रहे हो,

या कितनी धीरे आगे बढ़ रहे हो,#

आप उन लोगों से बहुत आगे हो,

जो कोशिश ही नहीं करते हैं।

Comments