Q. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है ?
ANS- लेह , जम्मू एंड कश्मीर ।
Q. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ?
ANS- 7 दिसम्बर को
Q. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ?
ANS- एशिया महाद्वीप
Q. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
ANS- इंदौर
Q. मुजफ्फरपुर हत्याकांड 1908 में कौन से दो क्रांतिकारी शामिल थे ?
ANS- प्रफुल्ल चांकी, खुदीराम बोस
Q. वर्तमान में छत्तीसगढ़ चीफ जस्टिस कौन है ?
ANS- अजय कुमार त्रिपाठी
Q. -किसके पिता और पुत्र दोनों भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं ?
ANS- इंदिरा गांधी, इनके पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू
Q. मनुष्य एक मिनट में कितनी बार साँस लेता है ?
Ans. 16 से 18 बार
Q. - सर्वाधिक मुस्लिम किस राज्य में रहते हैं ?
Ans .उत्तर प्रदेश
Q. सुभाष चन्द्र बोस ने ''जय हिन्द'' का नारा कहाँ से दिया था ?
Ans. जर्मनी से
Q. प्रथम विश्व युद्ध के समय सर्वाधिक हानि किस देश को हुई थी ?
Ans. जर्मनी में
Q. भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ था ?
Ans. जमींदार
Q. आँवला का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है ?
Ans. - प्रतापगढ़
general knowledge in Hindi SSC की परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल रोजाना न्यू पोस्ट IAS main Puche Gaye sawalo का जवाब टॉप नालेज रोजाना नए-नए सवालों का जवाब जाने हिंदी में