ऐसा कौन सा जानवर हैं जिसके मुंह में 14 हजार दांत होते हैं ?

Q. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन है ?

Ans. शुतुरमुर्ग

Q. कौन सी गैस नोबल गैस कहलाती है ?

Ans. हिलियम गैस

Q. पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ था ?

Ans. मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच

Q. ऐसा कौन सा जानवर हैं जिसके मुंह में 14 हजार दांत होते हैं ?

Ans. बेलुगा व्हेल के मुंह में लगभग 14 हजार दांत होते हैं |

Q. बताइये ग्रांट ट्रंक रोड किसने बनवायी थी ?

Ans. शेरशाह सूरी ने

Q.  बताइये भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन सा है ?

Ans. गोरखपुर

Q. बताइये लाल किला कहाँ स्थित है ?

Ans. दिल्ली में

Q. बताइये भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक है ?

Ans. उत्तर प्रदेश में

Q. बताइये भारत के किस प्रधानमंत्री ने शादी नहीं की थी ?

Ans. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी नहीं की थी।

Q. बताइये बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई ?

Ans. 1843 मे

Q. बताइये संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

Ans. न्यूयॉर्क में

general knowledge in Hindi SSC की परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल रोजाना न्यू पोस्ट IAS main Puche Gaye sawalo का जवाब टॉप नालेज रोजाना नए-नए सवालों का जवाब जाने हिंदी में

Comments