• Add

    Search This Blog

    My Blog List

    Total Pageviews

    Want to read daily journal knowledge post, follow us and subscribe by giving email id

    behosh karne wala spray ! Sleeping spray online order.

    Friday, February 9, 2018

    पार्टी सांसदों को दिया 2019 में जीत का मंत्र

    href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJbLq8ecBrkmJNotb1O_WlfYAjr_FpRmO2NmtjqX9gz4wXevJebi2fQSc8Yy9CDe1_hzvfSq1JEbgm077f1R6Rz6KAZvnwM42_0Xyz_LdqSAmcKHGDnFeqSQaopc3Vplu1KiNdgLGJdd8/s1600/IMG_20180209_181010.png" imageanchor="1" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;">



    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी सांसदों से केंद्रीय बजट में घोषित कल्याण योजनाओं की जानकारी आम लोगों के बीच पहुंचाने को कहा। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन योजनाओं को लोकप्रिय बनाना एवं प्रचार-प्रसार करना आगामी चुनाव में उनकी जीत की कुंजी साबित होगी। प्रधानमंत्री ने यह बात भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही।
    1 माह के भीतर योजनाओं की जानकारी लोगों को दें सांसद: पीएम मोदी
    बैठक में मौजूद रहे नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों की सफलता पार्टी के प्रदर्शन पर निर्भर करती है, ऐसे में उन्हें सरकार की गरीबोन्मुखी, किसान कल्याण योजनाओं को जनता के बीच लोकप्रिय बनाना चाहिए और वे इसके बारे में अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों को अगले एक माह में जानकारी दें।
    प्रधानमंत्री की टिप्पणी साल 2018 में कुछ राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।
    बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवादाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट के बारे में विस्तार से चर्चा की और विशेष तौर पर किसानों और गरीबों पर इसके सकारात्मक प्रभावों तथा स्वास्थ्य बीमा योजना से 10 करोड़ परिवारों को होने वाले लाभ का जिक्र किया।
    शाह ने राहुल पर साधा निशाना
    पार्टी संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल सौदे की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग और इसको लेकर आरोप लगाने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। शाह ने राहुल की राजनीति के तौर तरीकों को अलोकतांत्रिक करार दिया और कहा कि यह बात प्रधानमंत्री के भाषण में कांग्रेस पार्टी के बाधा डालने से स्पष्ट होती है। साथ ही उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे से जुड़ी बातों को राष्ट्रीय हित से जुड़ा बताते हुए इस पर राजनीति करने के लिए भी कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की।
    संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में अमित शाह ने कहा, ''राहुल जी की राजनीति का तरीका अलोकतांत्रिक है। इसलिये प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस प्रकार से व्यवधान डाला गया।
    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देना शुरू किया तब कांग्रेस और वामदलों के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और पूरे भाषण के दौरान शोर शराबा करते रहे ।
    भाजपा संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
    ये नेता हुए शामिल
    बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत अनेक नेता शामिल हुए।
    राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस के आरोपों के संदर्भ में अनंत कुमार ने कहा कि सरकार राफेल सौदे के मुख्य बिन्दुओं को बता चुकी है तथा और बातें बतायेंगे। लेकिन हर एक तत्व को लेकर चर्चा करना देशहित में कित
    script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

    No comments:

    Disqus Shortname

    Comments system